Now the airplane flies from these smaller cities, somewhere in the city, even in this list

New Delhi . The Modi government has initiated a lot of plans in the country, one of them is "the general citizen of the flying country (flight)". The purpose of this scheme is to hire the common man to take the airplane to the least amount of fares, air flights will start from the cities under this scheme, the list of this plan includes many small towns where the airport is ready to start air The plan is to start flying from Pathankot Airport on April 4 under this scheme.
In the last days, the Civil Aviation Ministry (RCS) finalized the routes where the air fares will go from, the cities will also be made in these cities, as well as the name of the Civil Ministry which issued the air flight permit. And in cities where the permit of flight has been given.


Learn about which cities in UP will start flights

From Agra, the Delhi and Jaipur Deccan Charter and Alliance Air have been allowed to fly. Whereas Air Odisha and SpiceJet from Kanpur (Chacheri) to Delhi, Air Odisha from Varanasi, Air Odisha from Lucknow to Gwalior and Air India flight from Varanasi to Kanpur (Chakri). Plane flying from Aligarh to Lucknow will belong to which airlines, this is also a decision.Trains can be filled up to different cities of Allahabad, which will fly IndiGo from Bangalore to Bhopal, Bhubaneshwar, Dehradun, Gorakhpur, Indore to Jet Airways, Kolkata to IndiGo and Zoom Air, Jet Airways to Lucknow, Turbo Aviation, IndiGo's flights will fly to Mumbai, IndiGo, Nagpur and Patna till Jet Airways, Pune and Raipur.

Air flights will start from other cities of UP, including Lucknow from Azamgarh, Bareli to Delhi and Lucknow, Chitrakoot to Lucknow, Gorakhpur to Allahabad, Hindan to Hubli, Kannur, Ojhar (Nashik) and Pithoragarh, Jhansi to Lucknow, Lucknow Air flights will fly between Aligarh, Allahabad, Azamgarh, Bareilly, Chitrakoot, Jhansi, Moradabad, Maurpur (Korba) and Sarawasti. Lucknow from Moradabad, Lucknow (Korba) and Lucknow from Saravasti to Lucknow will start flights.



Flights from these cities of Rajasthan will start

Flights from Bikaner (NAL) in Rajasthan to Delhi, Jaipur to Agra, Jaisalmer, Bikaner-Jaipur, Jaisalmer-Ahmedabad, Surat, Udaipur, Kishangarh-Delhi, and from Urvalai to Delhi.

Flights from these cities of Madhya Pradesh

In Madhya Pradesh, flights from Gwalior to Delhi have been given to Air Odisha and Alliance Air, Indore Alliance Air from Gwalior, Lucknow Air from Gwalior to Odisha and Indore to Gwalior Alliance Air. Apart from this, flights from Allahabad and Ojhar (Nashik) from Bhopal and IndiGo from Indore and Allahabad Jet Airways will fly.


Air India flights will start in these cities in Haryana and Punjab

Pinakal Air from Haryana to Hisar from Chandigarh, Delhi Spice Jet from Adampur in Punjab, Alliance Air and Deccan Charter from Bhatinda to Delhi and Ludhiana to Delhi, Alliance Air will fly from Bathinda to Jammu.

अब इन छोटे शहरों से भी उड़ेंगे हवाई जहाज , कहीं आप का शहर भी तो नहीं इस लिस्ट में

नईदिल्ली । मोदी सरकार ने देश में काफी योजनाएं शुरू की हैं , उनमे से एक है " उड़े देश का आम नागरिक ( उड़ान )" है । इस योजना का मकसद आम आदमी को कम से कम किराये में हवाई जहाज की सैर कराना है , इस योजना के तहत के शहरों से हवाई उड़ानें प्रारम्भ होंगी , इस योजना की लिस्ट में कई छोटे शहर भी शामिल हैं जहाँ हवाईअड्डा बना कर हवाई उड़ान प्रारम्भ करने की योजना है , गत चार अप्रैल को इस योजना के तहत पठानकोट एयरपोर्ट से उड़ान शुरू की गई ।
           पिछले दिनों सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ( आरसीएस ) के रूट्स फाइनल कर तय किया कि हवाई उड़ानें कहाँ से कहाँ तक जाएंगी , इन शहरों में एयरपोर्ट भी बनेंगे , इसके साथ ही सिविल मिनिस्ट्री ने जिन एयरलायंस को हवाई उड़ानों की परमीशन दी उनका नाम भी पब्लिश किया है और जिन शहरों में उड़ान की परमीशन दी गई है ।

जानें , यूपी के किन शहरों से शुरू होंगी हवाई उड़ानें

आगरा से दिल्‍ली व जयपुर डेक्‍कन चार्टर और अलायंस एयर को उड़ानों की इजाजत दी गई है। जबकि कानपुर (चकेरी) से दिल्‍ली तक एयर ओडिशा और स्‍पाइस जेट, जबकि वाराणसी तक एयर ओडिशा, लखनऊ से ग्‍वालियर तक एयर ओडिशा और वाराणसी से कानपुर (चकेरी) तक एयर ओडिशा के प्‍लेन उड़ेंगे। अलीगढ़ से लखनऊ तक उड़ने वाले प्‍लेन किस एयरलाइंस के होंगे, यह भी निर्णय होना है। इलाहाबाद से अलग-अलग 13 शहरों तक उड़ानें भरी जा सकेंगी, जिसमें बंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्‍वर, देहरादून, गोरखपुर तक इंडिगो के विमान उड़ेंगे, जबकि इंदौर तक जेट एयरवेज, कोलकात्‍ता तक इंडिगो व जूम एयर, लखनऊ तक जेट एयरवेज, टर्बो एविएशन, मुंबई तक इंडिगो, नागपुर व पटना तक जेट एयरवेज, पुणे व रायपुर तक इंडिगो की फ्लाइट्स उड़ेंगी ।

यूपी के कुछ और शहरों से भी हवाई उड़ानें शुरू होंगी, इनमें आजम गढ़ से लखनऊ, बरेली से दिल्‍ली व लखनऊ, चित्रकूट से लखनऊ, गोरखपुर से इलाहाबाद, हिंडन से हूबली, कन्‍नूर, ओझार (नासिक) व पिथौरागढ़, झांसी से लखनऊ, लखनऊ से अलीगढ़, इलाहाबाद, आजमगढ़, बरेली, चित्रकूट, झांसी, मुरादबाद, मौरपुर (कोरबा) व सारावस्‍ती के बीच हवाई उड़ानें उड़ेंगी। मुरादाबाद से लखनऊ, मौरपुर (कोरबा) से लखनऊ व सारावस्‍ती से लखनऊ तक हवाई उड़ानें शुरू होंगी।

राजस्थान के इन शहरों से शुरू होंगी हवाई उड़ानें
राजस्‍थान के बीकानेर (नल) से दिल्‍ली, जयपुर से आगरा, जैसलमेर, बीकानेर-जयपुर, जैसलमेर-अहमदाबाद, सूरत, उदयपुर, किशनगढ़-दिल्‍ली, उतरलाई से दिल्‍ली के बीच हवाई उड़ानें उड़ेंगी ।

मध्यप्रदेश के इन शहरों से शुरू होंगी हवाई उड़ानें
मध्‍यप्रदेश में ग्‍वालियर से दिल्‍ली तक एयर ओडिशा और अलायंस एयर, ग्‍वालियर से इंदौर एलायंस एयर, ग्‍वालियर से लखनऊ एयर ओडिशा और इंदौर से ग्‍वालियर एलायंस एयर को उड़ानों का कॉन्‍ट्रेक्‍ट दिया गया है। इसके अलावा भोपाल से इलाहाबाद और ओझार (नासिक) इंडिगो और इंदौर से इलाहाबाद जेट एयरवेज की फ्लाइट उड़ेंगी। 

हरियाणा-पंजाब में इन शहरों में शुरू होंगी हवाई उड़ानें
हरियाणा के हिसार से चंडीगढ़ तक पिनाकल एयर, पंजाब में आदमपुर से दिल्‍ली स्‍पाइस जेट, भटिंडा से दिल्‍ली और लुधियाना से दिल्‍ली तक एलायंस एयर व डेक्‍कन चार्टर, भटिंडा से जम्‍मू तक एलायंस एयर की फ्लाइट उड़ेंगी। 

किसी दोस्त की ये 2 चीजें रखने पर हो सकता है बहुत नुकसान ।

आस्था  अक्सर हम अपनी जिन्दगी में प्रतिदिन कुछ न कुछ छोटी छोटी गलतियां कर बैठते है जिसका अंदाजा हमे भी नही होता है ये छोटी छोटी गलतियां हमे भविष्य में कई तरह की परेशानियों में डाल देती है ।

ऐसा अक्सर होता है कि हम किसी दूसरों की चीजों का प्रयोग करने लगते है जिसे वास्तुशास्त्र में अच्छा नही माना जाता है दूसरों की कुछ चीजें ऐसी होती है जिसका प्रयोग हमारे लिए दुर्भाग्य और आर्थिक कठिनाई का सबक बन जाती है ।

तो आज हम आपको ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में बताने जा रहे है ।

- कई लोगों को कलाई में घड़ी पहनने का बहुत शौक होता है इन्हीं शौक के चलते ये लोग किसी दुसरे की घड़ी को पहनने से भी नही कतराते है ।

- ऐसा करना वास्तुशास्त्र में अशुभ माना जाता है क्योंकि ये भी हो सकता है कि आप जिस किसी की भी घड़ी पहन रहे हो क्या पता उसका समय बुरा चला हो, तो इसका प्रभाव आपके उपर भी पड़ सकता है ।

- दूसरों के कपड़े मांगकर पहनना भी वास्तु शास्त्र में अशुभ माना जाता है ये आपके लिए दुःख और कठनाई के कारण बन सकते है इसलिए हमे भूलकर भी दूसरों के कपड़े नही पहनने चाहिए ।

- किसी अन्य आदमी के बिस्तर का प्रयोग भी वास्तुशास्त्र में अशुभ माना जाता है ऐसा करने से अपके ऊपर नेगेटिव ऊर्जा हावी हो जाती है जिसके चलते आर्थिक नुकसान होता है ।

- जैसे कि स्वस्थ्य के नजरिए से किसी दुसरे के रुमाल का प्रयोग करना भी अच्छा नहीं आना जाता है उसी प्रकार वास्तुशास्त्र में किसी अन्य रुमाल के इस्तेमाल से धन में हानि होती है ।

- जिस किसी आदमी की किसी दूसरों से उधार लेने की आदत बन जाती है वह जिन्दगी में कभी भी तरक्की नही कर पाता है उसकी जिन्दगी में हमेशा भी धन की कमी रहती है इसलिए किसी से उधार लेने पर उसके पैसे जरुर लौटा दें ।

घर में WASHROOM के कोने में रखें ये चीज, समस्त वास्तु दोष होंगे नष्ट

वास्तु शास्त्र में कई एेसे चीजें बताई गई है, जो इंसान के जीवन में से नकारत्मकता निकाल सकारत्मकता भर देती हैं। उन में से एक है नमक जिसे वास्तु शास्त्र के अनुसार अजीब शक्ति प्रदान है। नमक से न केवल घर में पॉजीटिव एनर्जी आती हैं बल्कि घर में सुख समृद्धि भी बढ़ती है और दुर्भाग्य सौभाग्य में बदल जाता है। तो आईए जानतें है नमक से जुड़े एेसे उपाय जिनकी मदद से व्यक्ति अपनी परेशानियों को खत्म कर अपना सोया भाग जगा सकता है।

बीमारियों के बचने हेतु
यदि घर का कोई व्यक्ति अधिकतर बीमार रहता हो, उसके कक्ष में तांबे के बर्तन में नमक भरकर रख दें, इससे जल्द ही बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है।

घर-दुकान में गुडलक हेतु
डली वाले नमक को लाल रंग के कपड़े में बांध कर मेनगेट पर लटकाने से उस जगह पर किसी प्रकार की बुरी शक्ति प्रवेश नही कर पाती और गुडलक बढ़ने लगता है।

कारोबार में उन्नति हेतु
यदि लगातार कारोबार में नुक्सान सामना करना पढ़ रहा हो और आप इसमें उन्नति लाना चाहते हो तो तिजोरी के ऊपर डली वाले नमक को लाल कपड़े में बांध कर लटकाएं, इससे अावश्य धन में लाभ होना शुरू हो जाएगा।

भय से छुटकारा पाने हेतु
यदि किसी व्यक्ति को किसी प्रकार का भय सताता हो तो किसी कांच के बर्तन में नमक डालकर घर के किसी भी कोने में रख दें, इससे घर से नकारात्मक उर्जा निकल जाएगी।

स्नान का पानी
घर के सदस्यों को स्नान के पानी में रोज चुटकी भर नमक डालकर नहाना चाहिए। एेसा करने से दिनभर के सारे काम शुभ फल देतें है और स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है।

नजर दोष से बचाव हेतु
घर के किसी परिवार जन को यदि किसी की नजर लग जाए तो चुटकी भर नमक उसके सिर से लेकर पांव तक वारें और इसे बहते पानी में बहा दें।

किस्मत चमकाने हेतु
शीशे के प्याले में नमक भरकर घर के बाथरूम में रखने से समस्त वास्तु दोष नष्ट होते हैं और कारोबार में आ रही रुकावटें दूर होती हैं।

अब घर बैठे सीधे सरकार से मंगवाएं NCERT की किताबें , ये है तरीका

नई दिल्ली । एनसीईआरटी की किताबें उपलब्ध न होने पर क्षात्रों को प्राइवेट प्रकाशनों की किताबें खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ता है लेकिन अब सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अब किताब प्राप्त करना आसान होगा ।
           एनसीईआरटी ने इसके लिए एक बड़ा कदम उठाया है जिससे किताबें सीधे आप के घर पर पहुचेंगी ।
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रक्षिक्षण परिषद ने www.ncertbooks.ncert.gov.in पर यह सुविधा प्रदान की है , यहाँ आप किताबें ऑनलाइन आर्डर कर सकते हैं , ये सरकारी प्लेटफॉर्म है , आपको पहले वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर के लॉगइन करना होगा फिर किताब आर्डर कर सकते हैं ।

नियम व शर्तें -

- पुस्तक मात्रा डाक शुल्क पर भेजी जाएगी ।

- खरीदी गई किताब ना तो बदली जाएगी और न ही वापस होगी ।

- पेमेंट रिफंड नही किया जाएगा ।

- हालाँकि अगर किताब में प्रोडक्शन या प्रिंटिंग करने में कोई कमी या खराबी हुई है तो किताब बदल दी जाएगी ।

- किसी भी तरह की मदद चाहने पर इस नंबर पर बिज़नेस मैनेजर से बात की जा सकती है - 011-26562708

मोबाइल खरीदने वालों के लिए आ गई है Mi Diwali Sale

Mi Diwali Sale का ऐलान करने के बाद शाओमी इस Mi Diwali Sale सेल में सभी स्मार्टफोन पर मिलने वाली छूट और ऑफर्स का खुलासा कर दिया है। इस सेल ...