अशोक वर्मा होंगे ग्वालियर के नए कलेक्टर , कई आईएएस बदले

मध्यप्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा देर रात आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई इसमें प्रदेश के 24 से अधिक आईएएस को इधर से उधर किया गया। खरगोन के कलेक्टर अशोक वर्मा अब ग्वालियर के कलेक्टर होंगे वे 2004 बेच के आईएएस अधिकारी हैं उधर ग्वालियर कलेक्टर राहुल जैन को संचालक शहर एवं ग्राम निवेश की कमान सौंपी गई है। 

आंध्रप्रदेश एक्सप्रेस में लगी आग , 37 डिप्टी कलेक्टर भी सवार थे ट्रैन में

ग्वालियर । विशाखापटनम से चलकर नईदिल्ली जाने वाली एपी एक्सप्रेस , ग्वालियर से होती हुई नईदिल्ली की ओर जा रही थी तभी बिरलानगर स्टेशन के पास पहुँची ही थी कि तभी ट्रैन के बी6 और बी7 में आग लग गई , आग का पता लगते ही ट्रेन के ड्राइवर ने एमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका , तब तक आग डब्बों को अपनी चपेट में ले चुकी थी । घटना की जानकारी मिलते ही रेलवेे और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुँच गए और आग बुझाने दमकल की गाड़ियां भी पहुँच गईं ।
घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई , सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया तत्पश्चात जिन डब्बों में आग लगी थी उन्हें अलग कर लिया गया ।
साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि जिस डब्बे में आग लगी उसमें 37 डिप्टी कलेक्टर भी सवार थे जो ट्रेनिंग खत्म कर वापस लौट रहे थे । साथ ही घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं ।

अब प्रत्येक गरीब के पास होगी अपनी जमीन - शिवराज सिंह




शिवपुरी - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में पैदा होने वाले प्रत्येक गरीब को आवासीय जमीन का मालिक बनाया जाएगा। इसके लिए सभी गरीबों को पट्टे प्रदाय किए जाएगे। आवश्यकता होने पर गरीब परिवारों को जमीन खरीदकर भी दी जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार ने प्रदेश में कानून भी बना दिया है। 
मुख्यमंत्री आज संभाग के शिवपुरी जिले के तहसील पोहरी मुख्यालय पर आयोजित असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों एवं तेंदूपत्ता संग्राहको के संयुक्त सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर पोहरी को नगर पंचायत बनाए जाने और पोहरी नलजल योजना की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान शिवपुरी जिले के 14 हजार 499 तेंदूपत्ता संग्राहकों को पानी की बोतल एवं चरण पादुकाए तथा 6 हजार 818 महिला तेंदूपत्ता संग्राहकों को साड़ी प्रदाय की। उन्होंने 2 करोड़ 13 लाख की राशि तेंदूपत्ता बोनस के रूप में संग्राहकों के खाते में जमा की। मुख्यमंत्री ने सम्मेलन में श्योपुर जिले के 46 हजार 930 तेंदूपत्ता संग्राहकों को 91.33 लाख रूपए की बोनस राशि एवं चरण पादुकाओं का वितरण किया।

श्रमिकों को लाभांवित करने हेतु 13 जून से जनपद स्तरों पर कार्यक्रम होंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना के तहत पंजीकृत श्रमिकों को लाभांवित करने हेतु जनपद पंचायत स्तरों पर 13 जून को कार्यक्रम आयोजित कर हितग्राहियों को लाभांवित किया जाएगा। योजना के क्रियान्वयन एवं देखरेख हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर पांच सदस्यीय समिति गठित की जाएगी। जिसमें महिला सदस्य भी रहेंगी।
प्रदेश में किसानों को गेहूं का वाजिव दाम मिले। इसके लिए 1735 रूपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है। प्रत्येक क्विंटल पर 265 रूपए की राशि बोनस के रूप राज्य सरकार द्वारा दी जा रही है।


अब और भी सुरक्षित होगा आपका WhatsApp ग्रुप

टेक्नोलॉजी - हाल ही में जारी हुए 6 नए फीचर्स के कारण व्हाट्सएप्प एक बार फिर चर्चा में आ गया है , कंपनी ने आईओएस और एंड्रॉइड फोन्स के लिए नए फीचर्स जारी किए हैं इन फीचर्स से यूजर्स के साथ ग्रुप एडमिन को भी ज्यादा कंट्रोल देंगे ,
जानिए उन फीचर्स के बारे में -

डिसमिस ऐज एडमिन
इस फीचर्स में ग्रुप एडमिन को दूसरे एडमिन को, एडमिन पद से हटाने के लिए उसे ग्रुप से बाहर नहीं निकालना पड़ेगा ।

"@" से पढ़ें अनरीड मैसेज
व्हाट्सएप्प ने मेंशन के लिए "@" जारी किया है , इससे यूजर उन मैसेज को पढ़ सकते हैं जिन्हें वो पढ़ नहीं पाए हों ।

ग्रुप डिस्क्रिप्शन
इस नए फीचर्स से आप किसी ग्रुप  के बारे में जानकारी जुटा सकते हैं  । इस नए फीचर्स में यूज़र्स , ग्रुप की गाइडलाइंस और कारण के बारे में जान सकते हैं । अब कोई यूज़र्स किसी ग्रुप में शामिल होगबतब उसे चैट के ऊपर ग्रुप से संबंधित जानकारी दिखेगी ।

एडमिन देगा परमिशन
इस नए फीचर्स में ग्रुप एडमिन को पहले से ज्यादा अधिकार दिया है , ग्रुप एडमिन अब खुद तय करेगा कि ग्रुप का कौनसा सदस्य ग्रुप का आइकॉन , डिस्क्रिप्शन और सब्जेक्ट बदल सकता है ।

सर्च पार्टिसिपेंट
अब यूज़र्स किसी दूसरे सदस्य को ग्रुप में खोज सकेंगे ,इसके लिए यूज़र्स को ग्रुप इन्फो पेज पर जाना होगा ।

नहीं होगी ग्रुप में वापसी
इस नए प्रोटेक्शन फीचर्स में कोई यूजर अगर ग्रुप से बाहर निकल गया तो वह वापसी नहीं कर सकता ।

मुर्गी को मारने पर हत्या का मामला दर्ज , हत्यारे की तलाश में जुटी पुलिस

मुरैना । जिंदा इंसान की मौत पर केस दर्ज होने में भले ही देर हो जाये लेकिन मध्यप्रदेश पुलिस ने एक मुर्गी की मौत पर केस दर्ज करने में बिल्कुल भी देर नहीं की ।
पुलिस ने तफ्तीश के बाद आरोपी के खिलाफ कार्यवाही का भरोसा भी दिलाया है।

यह मामला चम्बल घाटी के मुरैना जिले का है , सिविल लाइन थाना क्षेत्र की रहने वाली सुनीता नामक महिला की मुर्गी पड़ोसी के घर में घुस गई , उस मुर्गी के अपने घर मे घुसने से नाराज पड़ोसी ने मुर्गी को डंडे से ऐसा मारा कि वह मुर्गी मर गई ।

सुनीता ने मुर्गी की मौत का हर्जाना माँगा , लेकिन बात न बनते देख महिला पुलिस की शरण मे पहुँच शिकायत दर्ज करवाई , पुलिस ने आईपीसी की धारा 429 के तहत केस दर्ज कर लिया ।

पुलिस मामले की जाँच कर आरोपी की तलाश कर रही है , मुर्गी के पोस्टमार्टम से तय होगा कि मुर्गी की मौत डंडे की मार से हुई है कि नहीं ।

उल्लेखनीय है कि आईपीसी की धारा 429 में आरोपी को 5 वर्ष तक कि सजा तक का प्रावधान है , हालाँकि यह जमानती अपराध है और समझौता योग्य भी है ।

फसल बीमा योजना के तहत अगले 15 दिन में किसानों को मिलेगा मुआवजा

हरियाणा ।  पिछले 2 सालों से फसल बीमा योजना के तहत बर्बाद फसलों के मुआवजे के लिए इंतजार कर रहे किसानों के लिए अच्छी खबर है , अब अगले 15 दिन में हरियाणा के पाँच हजार से ज्यादा किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के जरिये उनकी मुआवजा रकम मिलेगी।

बीमा कंपनियों और बैंकों के बीच चल रहा विवाद सुलझ गया है और किसानों को उनके मुआवजे की रकम जल्द मिलने वाली है ।

मिली जानकारी के अनुसार 2200 किसानों के मामले सुलझ चुके हैं और 2800 किसानों के मामले निपटने के लिए कृषि विभाग काम कर रहा है ।

रिपोर्ट में बताया गया है कि करीब 250 किसानों के करीब तीन करोड़ रुपये के मुआवजे को लेकर अभी भी पेंच फंसा हुआ है इन किसानों के गांव, ब्लॉक और नाम गलत होने की वजह से अड़चन पैदा हो रही है।

कर्नाटक सरकार बनाने को लेकर खुद न्यायाधीश ने सुप्रीम कोर्ट में सुनाए चुटकुले

नईदिल्ली।  कर्नाटक में सरकार बनाने को लेकर पार्टियों के पास आखरी मौका है जोर आजमाने का , सोशल मीडिया पर लोग बीजेपी , कांग्रेस और जेडीएस , तीनों ही पार्टियों का मजाक बना रहे हैं ।

लेकिन जब सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान बीच में ही जस्टिस एके सिकरी ने अनौपचारिक रूप से टिप्पणी की , जस्टिस सिकरी ने कहा कि " उस होटल का मालिक भी अब कर्नाटक में राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकता है जिसके पास कांग्रेस और जेडीएस के 117 विधायक रुके हुए हैं ।"

क्योंकि 117 विधायक उस के होटल में रुके हुए हैं अतः ये कहा जा सकता है कि होटल मालिक के पास 117 विधायक हैं ऐसे में वो राज्यपाल को पत्र लिखकर 117 विधायक की सरकार बनाने की स्थिति में है ।

हालाँकि यह जोक सोशल मीडिया पर चल रहा था जिसे जस्टिस सिकरी ने कोर्ट में अनौपचारिक रूप से सुना दिया जिसके बाद कोर्ट में हँसी-ठहाके लगने लगे ।

दण्डनीय अपराध नहीं है मोबाइल पर बात करते हुए गाड़ी चलाना

न्यूज़ । गाड़ी चलाते समय फोन पर बात करना अपराध नहीं है, जब तक यह साबित न हो कि ड्राइवर पब्लिक सेफ्टी के लिए खतरा पैदा कर रहा है। यह बात केरला हाईकोर्ट ने एक मामले की सुनवाई के दौरान कही है। हाईकोर्ट की डिविजन बेंच के जस्टिस एएम शफीक और जस्टिस पी सोमराजन ने यह बात भी मानी कि गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल पर बात करने से एक्सीडेंट होते हैं और लोगों की जान खतरे में पड़ जाती है।

कानून बनने तक अपराध नहीं
- डिविजनल बेंच ने कहा कि मौजूदा कानून में गाड़ी चलाने के दौरान मोबाइल पर बात करना अपराध नहीं है। हाईकोर्ट कोच्चि के रहने वाले एमजे संतोष की तरफ से दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई कर रहा था।

- कोर्ट ने पुलिस से कहा कि वह कार्रवाई तभी कर सकती है जब किसी शख्स द्वारा फोन पर बात करने से लोगों की जिंदगी पर खतरा मंडराता हो।

मोटर व्हीकल एक्ट में नहीं है कोई प्रावधान
- मप्र हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट संजय मेहरा ने बताया कि गाड़ी चलाने के दौरान मोबाइल के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाने वाला कोई भी प्रावधान मोटर व्हीकल एक्ट, 1988 में नहीं है।

- अभी ट्रैफिक पुलिस मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 के तहत ऐसे में कार्रवाई करती है। धारा 184 खतरनाक तरीके से वाहन चलाने को लेकर लागू होती है। इसीलिए पुलिस गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल पर बात करने को भी इस श्रेणी में रखकर कार्रवाई कर लेती है।

- मेहरा ने बताया कि सेंट्रल मोटर व्हीकल रूल्स में यह नियम जरूर बनाया गया है कि गाड़ी चलाते वक्त फोन पर बात करना अपराध है।

- इसमें पहली बार ऐसा करने पर 100 रुपए और दूसरी बार ऐसा करने पर 300 रुपए जुर्माने का प्रावधान भी किया गया है, लेकिन यह अभी कानून नहीं है।
- नया एक्ट लागू होने के बाद यह कानून बन जाएगा।

किन चीजों पर है पाबंदी
- मोटर व्हीकल एक्ट में शराब पीकर गाड़ी चलाने पर पाबंदी है। लेकिन इसमें भी शराब की मात्रा तय है। यदि 100 एमएल से ज्यादा शराब पी गई है, तभी पुलिस कार्रवाई कर सकती है। कार्रवाई से पहले पुलिस को जांच करके यह देखना होगा कि अल्होकल की मात्रा 100 एमएल से ज्यादा है या नहीं।

- बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाना अपराध है।

- बिना परमिट और बीमा के गाड़ी चलाना अपराध है।

- गाड़ी चलाने पर मोबाइल के इस्तेमाल के लिए जिस धारा 184 के तहत कार्रवाई होती है, उसमें 400 रुपए की पेनल्टी और 6 माह तक की सजा तक का प्रावधान है। यह धारा खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर लागू होती है। इसका सीधे तौर पर माेबाइल को लेकर कोई लेना-देना नहीं है।

- मोटर व्हीकल एक्ट, संशोधन 2017 में गाड़ी चलाने के दौरान मोबाइल पर बात करने पर 5 हजार रुपए की सजा का प्रावधान किया गया है, लेकिन यह एक्ट अभी राज्यसभा में पारित नहीं हुआ।

मध्यप्रदेश में हुई बड़ी प्रशासनिक सर्जरी , कई जिलों के कलेक्टर बदले

भोपाल । प्रदेश में एक बार फिर प्रशासनिक सर्जरी की गई है ,  राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले किये हैं|  इस बार कलेक्टरों के तबादले किये गए हैं|  10 जिलों के कलेक्टर 4 नगर निगम कमिश्नर का तबादला हुआ है| 

-भरत यादव मुरैना कलेक्टर 

-आशीष कुमार भिंड कलेक्टर

-विशेष गढ़पाले खंडवा कलेक्टर

-मंजू शर्मा अशोकनगर कलेक्टर 

-अमित तोमर बड़वानी कलेक्टर

-विजय कुमार दमोह कलेक्टर

-तेजस्वी नायक संचालक बजट

-पी अनुराग अनूपपुर कलेक्टर 

-वीरेंद्र कुमार रावत दतिया 

-चंद्रमौली शुक्ला जबलपुर नगरनिगम कमिश्नर

-प्रतिभा पाल उज्जैन नगर निगम कमिश्नर

-प्रवीन सिंह सतना नगर निगम कमिश्नर

-मोहित बुंदस कलेक्टर डिंडौरी

-कलेक्टर अनूपपुर अजय शर्मा को मंत्रालय भेजा ।

निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिरने से कई की मौत

वाराणसी। सिगरा थाना अंतर्गत लहरतारा पुल के समीप बन रहे नए ओवर ब्रिज का एक भारी भरकम सीमेंटेड पिलर ऊपर चढ़ाते समय अचानक बैलेंस बिगड़ने से सड़क पर जा गिरा ।  जिसके चलते उसकी चपेट में आकर एक सिटी बस , कार ,व ऑटो  बाइक सवार नीचे दब गए। सूचना पाकर SP सिटी दिनेश कुमार सिंह कई थानों की फोर्स  मौके पर पहुंच गए। बचाव एवं राहत कार्य शुरू कराया गया मौके पर एक क्रेन के अलावा JCB तथा अन्य संसाधन मंगाए गए हैं । कई लोगों के मरने की अपुष्ट खबरें भी मिल रही हैं ।मौके पर अफरा-तफरी का माहौल।

भारतीय स्टेट बैंक हर महीने देगा 12,000 रुपए, 15 मई तक करें आवेदन

नई दिल्ली । अगर आपको रिसर्च और सोशल वर्क करन पसंद है तो भारत का सबसे बड़ा बैंक आपको हर महीने 12000 रुपए कमाने का मौका दे रहा है। लेकिन इसके लिए आपको अपना आवेदन इसी महीने की 15 तारीख तक करना होगा। अगर आप जानना चाहते हैं कि इसके बदले में क्या काम करना होगा। तो हम आपको बताते हैं  इस योजना के बारे में...

भारतीय स्टेट बैंक की सोशल वर्क करने वाली SBI फाउंडेशन आपके लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम लेकर आई है। इस प्रोग्राम का नाम " रिसर्च इंटर्न " है
इसमें आप 12,000 रुपए एक महीने में कमा सकते हैं।

इसमें अप्‍लाई करने वालों को एक प्रोजेक्ट पर काम करना होगा जिसमें रोजगार, डिसएबिलिटी और सोशल रिसर्च के क्षेत्र में काम करने का मौका मिलेगा ।
आप इस इंटर्नशिप के लिए 15 मई तक अप्लाई कर सकते हैं। आप बैंक के साथ ये काम मुंबई में कर सकते हैं , इसमें आपको मुम्बई के नरीमन पॉइंट शाखा के प्रोजेक्ट पर काम करना होगा ।

हर महीने मिलेंगे 12000
  बैंक ने इंटर्नशिप की समयावधि दो महीने की रखी है। इसके लिए आपको हर महीने 12000/- रुपये दिए जाएंगे , यानी 2 महीनों में आप 24000/- कम सकते हैं ।

आवेदन करने के लिए योग्यता
इस इंटर्नशिप को करने के लिए आपके पास मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए और साथ ही  ह्यूमैनिटी डिग्री होल्‍डर या इसके छात्र भी आवेदन के पात्र होंगे ।

बस आपको समाजिक काम और टेक्नोलॉजी की समझ होनी चाहिए।  साथ ही अप्लाई करने वाला ऐसा होना चाहिए जो एक्‍सेल और ग्राफिकल प्रेजेंटेशन के जरिए डाटा एनालिसिस कर सके ।

मोबाइल खरीदने वालों के लिए आ गई है Mi Diwali Sale

Mi Diwali Sale का ऐलान करने के बाद शाओमी इस Mi Diwali Sale सेल में सभी स्मार्टफोन पर मिलने वाली छूट और ऑफर्स का खुलासा कर दिया है। इस सेल ...