आंध्रप्रदेश एक्सप्रेस में लगी आग , 37 डिप्टी कलेक्टर भी सवार थे ट्रैन में

ग्वालियर । विशाखापटनम से चलकर नईदिल्ली जाने वाली एपी एक्सप्रेस , ग्वालियर से होती हुई नईदिल्ली की ओर जा रही थी तभी बिरलानगर स्टेशन के पास पहुँची ही थी कि तभी ट्रैन के बी6 और बी7 में आग लग गई , आग का पता लगते ही ट्रेन के ड्राइवर ने एमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका , तब तक आग डब्बों को अपनी चपेट में ले चुकी थी । घटना की जानकारी मिलते ही रेलवेे और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुँच गए और आग बुझाने दमकल की गाड़ियां भी पहुँच गईं ।
घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई , सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया तत्पश्चात जिन डब्बों में आग लगी थी उन्हें अलग कर लिया गया ।
साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि जिस डब्बे में आग लगी उसमें 37 डिप्टी कलेक्टर भी सवार थे जो ट्रेनिंग खत्म कर वापस लौट रहे थे । साथ ही घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं ।

No comments:

Post a Comment

मोबाइल खरीदने वालों के लिए आ गई है Mi Diwali Sale

Mi Diwali Sale का ऐलान करने के बाद शाओमी इस Mi Diwali Sale सेल में सभी स्मार्टफोन पर मिलने वाली छूट और ऑफर्स का खुलासा कर दिया है। इस सेल ...