अब और भी सुरक्षित होगा आपका WhatsApp ग्रुप

टेक्नोलॉजी - हाल ही में जारी हुए 6 नए फीचर्स के कारण व्हाट्सएप्प एक बार फिर चर्चा में आ गया है , कंपनी ने आईओएस और एंड्रॉइड फोन्स के लिए नए फीचर्स जारी किए हैं इन फीचर्स से यूजर्स के साथ ग्रुप एडमिन को भी ज्यादा कंट्रोल देंगे ,
जानिए उन फीचर्स के बारे में -

डिसमिस ऐज एडमिन
इस फीचर्स में ग्रुप एडमिन को दूसरे एडमिन को, एडमिन पद से हटाने के लिए उसे ग्रुप से बाहर नहीं निकालना पड़ेगा ।

"@" से पढ़ें अनरीड मैसेज
व्हाट्सएप्प ने मेंशन के लिए "@" जारी किया है , इससे यूजर उन मैसेज को पढ़ सकते हैं जिन्हें वो पढ़ नहीं पाए हों ।

ग्रुप डिस्क्रिप्शन
इस नए फीचर्स से आप किसी ग्रुप  के बारे में जानकारी जुटा सकते हैं  । इस नए फीचर्स में यूज़र्स , ग्रुप की गाइडलाइंस और कारण के बारे में जान सकते हैं । अब कोई यूज़र्स किसी ग्रुप में शामिल होगबतब उसे चैट के ऊपर ग्रुप से संबंधित जानकारी दिखेगी ।

एडमिन देगा परमिशन
इस नए फीचर्स में ग्रुप एडमिन को पहले से ज्यादा अधिकार दिया है , ग्रुप एडमिन अब खुद तय करेगा कि ग्रुप का कौनसा सदस्य ग्रुप का आइकॉन , डिस्क्रिप्शन और सब्जेक्ट बदल सकता है ।

सर्च पार्टिसिपेंट
अब यूज़र्स किसी दूसरे सदस्य को ग्रुप में खोज सकेंगे ,इसके लिए यूज़र्स को ग्रुप इन्फो पेज पर जाना होगा ।

नहीं होगी ग्रुप में वापसी
इस नए प्रोटेक्शन फीचर्स में कोई यूजर अगर ग्रुप से बाहर निकल गया तो वह वापसी नहीं कर सकता ।

No comments:

Post a Comment

मोबाइल खरीदने वालों के लिए आ गई है Mi Diwali Sale

Mi Diwali Sale का ऐलान करने के बाद शाओमी इस Mi Diwali Sale सेल में सभी स्मार्टफोन पर मिलने वाली छूट और ऑफर्स का खुलासा कर दिया है। इस सेल ...